November 24, 2024
IMG-20230602-WA0349

जयपुर– एस. एस. जी. पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय, चौमू भवन पूजन समारोह स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज ने कहा की पारीक समाज शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करता आ रहा है।

आज से 100 वर्ष पूर्व पारीक शिक्षण संस्थाओं का उदय जयपुर से हुआ जो आज चलकर चौमू तक पहुंच गया है।

बालिका शिक्षा के क्षेत्र में पारीक शिक्षण संस्थाओं का योगदान समाज को नई दिशा देने वाला है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर नर्बदा शंकर जी महाराज ने चौमू में बनाए जाने वाले भवन के लिए समाज को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र जी पारीक ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, राजस्थान सरकार द्वारा दी गई इस जमीन पर पारीक समाज एक अनूठा भवन बालिका शिक्षा के लिए बनाया जा रहा है।

संस्था के सचिव लक्ष्मीकांत पारीक ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पारीक समाज ने 100 वर्ष पूर्व जयपुर में शिक्षण संस्था खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाई थी तथा 1996 में स्वर्गीय श्री सूरज नारायण जी पारीक ने चौमू कन्या महाविद्यालय की स्थापना कर चौमू के क्षेत्र में बालिका शिक्षा की स्थापना करी।

वर्तमान में महाविद्यालय किराए के भवन में चल रहा है जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संस्था को आरक्षित दर पर जमीन आवंटित की थी।जिस पर आज भूमि पूजन होकर 1 वर्ष में भवन तैयार कर इसको बालिका शिक्षा के लिए समर्पित किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक, पारीक महासभा समिति के अध्यक्ष के.के पारीक प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पारीक, कार्यकारिणी सदस्य रितेश सी पुरोहित, भगवान सहाय पारीक, भगवती प्रसाद पारीक, गौरव पारीक उपस्थित रहे।संस्था के प्राचार्य डॉक्टर सुमित्रा पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

तहलका डॉट न्यूज