November 24, 2024
IMG-20230602-WA0135

जयपुर-मां शारदे उच्च माध्यमिक विद्यालय ढींढा की छात्रा तनवी कंडेरिया (कुमावत) पुत्री लालचन्द कुमावत ने कक्षा 10 में 94.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार व गांव का नाम रोशन किया विद्यालय के छात्र मुकुल कुमावत पुत्र बृजमोहन कुमावत ने 92.00℅तथा साथ ही यतिज कंडेरिया पुत्र लालचंद कुमावत ने 90.77- प्रतिशत बनाई है

दोनों भाई बहन छात्रा तनवी व यतिज ने बताया की वहI.A.S. बनकर देश की सेवा करना चाहते है। सभी विद्यार्थियों ने इसका श्रेय माता पिता व संस्था प्रधान गोविन्द राम कुमावत, रामवतार कुमावत को दिया।परिणाम को देखकर कंडेरियो की ढाणी मे उत्साह की लहर देखने को मिली इस मौके पर बनवारी कुमावत प्रदेश अध्यक्ष निर्मेश् वेलफेयर फाउंडेशन, रोहित कुमावत, तेजवीर, शिवशक्ति, योगेश, दिनेश, मुकेश, पुष्पा देवी आदि ने भाई बहन को घर जाकर बधाई दी।

तहलका डॉट न्यूज