जयपुर – गंगा दशमी के पावन पर्व पर वैष्णव (च.स.) विकास समिति जयपुर के तत्वधान में भगवान परशुराम भवन, ब्राह्मण महासभा, सेक्टर 4, विद्याधर नगर जयपुर में वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने कार्यक्रम में पधार कर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
वैष्णव (च.स.) विकास समिति के अध्यक्ष आर. के. वैष्णव ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़ें एवं एक तुलसी माता का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विवाह समिति के अध्यक्ष अशोक स्वामी सोडाला, सचिव दुर्गा लाल वैष्णव, महासचिव गोविंद वैष्णव कोषाध्यक्ष कल्याण वैष्णव, सम्मेलन सचिव बाबूलाल कश्यप, सम्मेलन कोषाध्यक्ष अर्जुन वैष्णव, बनवारी लाल शर्मा हरवर वाले, अनिल शर्मा अलवर सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने वर वधु को शपथ दिलाई की वह भ्रूण हत्या नहीं करेंगे एवं आज से दोनों परिवारों को अपना परिवार मानते हुए सेवा करेंगे।इस अवसर पर समाज के भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रातः सुबह 8: 15 बजे निकासी निकाली गई एवं 10:15 बजे प्रीतिभोज सुबह 5:15 बजे विदाई समारोह आयोजित किया गया।वधु को उपहार स्वरूप सोने के नाक, कान की बाली, चांदी की पायजेब, चांदी की अंगूठी, चांदी का मंगलसूत्र, एलईडी टीवी, अलमारी, पंखा प्रेस पलंग रजाई गद्दा, दो कुर्सी, एक टेबल (प्लास्टिक), बर्तन, दीवार घड़ी, हाथ घड़ी, बरी का बेस, सासु छाबड़ा का बेस उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
तहलका डॉट न्यूज