जयपुर-मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगा माता मंदिर बगरू से भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा को जनसेवक बगरू विधानसभा एवं सरपंच बलर्वेंद्र सिंह ने पूजन अर्चन कर रवाना किया।
शोभायात्रा गंगा माता मंदिर, रैगर समाज बगरू से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। भव्य रथ में गंगा माता की झांकी सजाई गई शोभायात्रा में घोड़े पर सवार बच्चे ध्वज पताका लिए आगे आगे चल रहे थे पीछे बैंड वादक मधुर वाणी में मां गंगा का गुणगान स्वर लहरिया बिखेरते हुए चल रही था।
समाज के प्रवक्ता ने बताया के कार्यक्रम में विधायक गंगा देवी, समाजसेवी बाबूलाल खरेटिया, मोजमाबाद प्रधान उगन्ता सौकरिया, लादूराम दुलारिया, अध्यक्ष देवबक्स कुरडिया (सेवानिवृत्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश), महासचिव रामसहाय मुंडोतिया, रैगर समाज अध्यक्ष मुन्नालाल मुंडोतिया, रैगर समाज कोषाध्यक्ष देवेंद्र मुंडोतिया, परामर्शदाता शंकरलाल मुंडोतिया, कैलाश चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल मुंडोतिया, प्रचार मंत्री लेखराज भंडारी सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।
सभी भामाशाह एवं समाजसेवियों का माला, साफा पहनाकर एवं गंगा माता का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सायंकाल 5 बजे भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
तहलका डॉट न्यूज