जयपुर ( डॉ.अमर सिंह धाकड़ )राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राज्य व्यापी आव्हान पर वेतन भत्तों की विसंगति , केडर रिव्यू, संविदा नर्सेज का नियमित करण, पदनाम परिवर्तन ,इत्यादि 11 सूत्रीय मांगो को लेकर 18 मई से जयपुर के चिकित्सालयो में क्रमवार रूप से जारी 2 घंटे के कार्यवहिष्कार प्रात 8 बजे से शुरू हुआ जो 10 बजे समाप्त होना था।
परंतु चिकित्सालय अधीक्षक डा कुशुमलता मीना के नर्सेज के प्रति हल्के व्यवहार एवम नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय को चिकित्सालय के बाहरी परिसर में शिफ्ट करने से खफा नर्सेज ने नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय मुख्य भवन में शिफ्ट करने की मांग पर अधीक्षक की हठधर्मिता के चलतेअनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार की घोषणा कर दी।
जिसकी सूचना ACS चिकित्सा श्रीमती शुभ्रा सिंह को मिलते ही सरकारी प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई तथा विना देर किए प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डा राजीव बगरटा द्वारा ,एडिशनल प्रिंसिपल डा दीपक माथुर की अध्यक्षता में बनाई तीन प्रोफेसरों, डा मीनल एवम डा गोवर्धन मीना की कमेटी गठित कर संगठन पदाधिकारियों को मेडिकल कॉलेज में वार्ता हेतु बुलाने पर वार्ता में अधीक्षक महोदया को नर्सेज के साथ सभ्य व्यवहार की हिदायत के साथ नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय मुख्य भवन की पुरानी स्पेसलिटी ब्लॉक में शिफ्टिंग के आदेश अधीक्षक डा कुशुम लता मीना के द्वारा जारी करने के बाद नर्सिंग कर्मी सांय 6 बजे वापस काम पर लोट गए।
पूरे दिन दोनो शिफ्टो में समस्त नर्सेज के चले कार्य वहिष्कार से OT मे केवल इमरजेंसी केस हुए, वहीं इमरजेंसी को छोड़ कर सभी सेवाए,ठप्प होने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वार्ता में महासंघ अध्यक्ष राजेंद्र राना, नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष भूदेव धाकड़, महामंत्री कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष अनेश सैनी,जानना चिकित्सालय संयोजक राकेश यादव, एवम श्रीमती कमलेश शर्मा मौजूद रहीं।
1 जून 2023 को स्टेट कैंसर प्रताप नगर के नर्सेज प्रात 8 बजे से कार्यवहिस्कार कर सभा करेंगे।