September 24, 2024

विराटनगर तहसील क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कोटपूतली नगर परिषद स्थित कार्यालय में ओएसडी शुभम चौधरी से मुलाकात कर क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा.

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना, नगर पालिका विराटनगर चेयरमैन प्रतिनिधि नरेंद्र बबेरवाल, प्रेम सैनी, चंद्र प्रकाश सैनी, संघर्ष समिति के सदस्य जगदीश यादव, पवन शर्मा जवानपुरा, बाबूलाल रूंडला, भोमराज चेची, सरपंच संघ के अध्यक्ष जयराम पलसानिया, पावटा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, हरि बल्लिवाल, गिरिराज सिंह, महेश हलसर, गिरिराज शर्मा, सुरेश बादलिवाल, सत्यनारायण सैनी, केसर गिराटी, शिवदान फागणा, संतोष मोदी, बृजमोहन सैनी, सुरेश गिठाला, नेमी चंद सैनी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे .

संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया पिछले 47 दिनों से लगातार विराटनगर उपखंड मुख्यालय के सामने जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है.

इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला गठन कमेटी के चेयरमैन राम लुभाया मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, विधानसभा सचिव जिला कलेक्टर सहित अनेक राजनीतिक एवं प्रशासनिक लोगों से मुलाकात कर अपना पक्ष रख चुके हैं मामले में ओएसडी शुभम चौधरी ने कहा की क्षेत्र की मांग को निश्चित तौर पर कमेटी के समक्ष रखा जाएगा एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को भी क्षेत्रवासियों की मांग से अवगत कराया जाएगा.

इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री अर्चना शर्मा, राज्यमंत्री उर्मिला योगी, पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना, नगर पालिका विराटनगर चेयरमैन एवं पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरपंचों जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के विराटनगर को जयपुर जिले में यथावत रखने के पक्ष में समर्थन पत्र सौंपे.