November 24, 2024
IMG-20230527-WA0001

जयपुर- सामुदायिक केन्द्र इन्दिरा नगर फैजना झालाना केन्द्रीय विद्यालय नं. 3 के सामने जयपुर में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया के जन्म दिवस से उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत 521 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।

सैकड़ों कार्यकत्ताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर उपाध्याक्ष, दीपक डंडोरिया द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की शुरूआत भी की गई। जिसका मकसद स्वच्छता के प्रति लोगो के अन्दर जागरूकता पैदा करना है और जयपुर को आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में प्रथम स्थान पर लाना है। दीपक डंडोरिया ने बताया कि आज जन्म दिवस पर जयपुर शहर में सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान की मुहिम की शुरूआत नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र से की गई है।

आमजन में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा हेल्पलाईन नं. 0141-2227685 / 9414389710 व ईमेल [email protected] जारी किये गये है। अब आमजन को सफाई से संबंधित परेशानियों से राहत मिलेंगी। जन्मदिवस के उपलक्ष में सम्पूर्ण राजस्थान में अपने-अपने जिलों में कार्यकत्ताओं ने रक्तदान शिविर, भोजन व फल वितरण का कार्यक्रम किया रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में माननीय मंत्री डॉ. महेश जोशी जी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग, माननीया श्रीमती कृष्णा पूनिया जी विधायक सादुलपुर व अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीडा एसोसिएशन, माननीय श्री राजीव अरोड़ा जी अध्यक्ष लघु उद्योग विकास निगम, माननीया श्रीमती अर्चना शर्मा जी अध्यक्ष राजस्थान समाज कल्याण विभाग, माननीय श्री पवन गोदारा जी, अध्यक्ष ओबीसी वित्त एवं विकास कॉरपोरेशन, श्री विरेन्द्र पूनिया, द्रोणाचार्य अवार्डी व मुख्य खेल अधिकारी राजस्थान, श्रीमती मुनेश गुर्जर, महापौर, नगर निगम हैरिटेज, सम्मिलित हुए और अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

सभी ने समस्त रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की एवं सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।