September 23, 2024

जयपुर- (पवन शर्मा) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश कार्यालय पर जयपुर , जिले के प्रथम और द्वितीय के पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र पुष्करणा, प्रदेश महामंत्री श्री महेंद्र लखारा , प्रदेश महिला उपाध्यक्ष माध्यमिक श्रीमती अरुणा शर्मा सहित अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों का बड़े शानदार तरीके से स्वागत किया गया।

जयपुर प्रथम के जिलाध्यक्ष पवन दत्त पांडेय ने बताया कि उपरोक्त स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक राज नारायण शर्मा, प्रहलाद शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, गजानंद टीलावत, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ( भामसं) के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह धाकड , शनि देव धाकड़, अनुराधा, बसन्त कुमार जिंदल, सभाध्यक्ष अनिल शर्मा ( गुरुजी ) , जिला मंत्री ताराशंकर शर्मा , जिला महिला मंत्री सुनीता शर्मा, संम्भाग और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य और जयपुर जिले के प्रथम एवं द्वितीय के समस्त उपशाखाओ के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, महिला मंत्री और जयपुर द्वितीय के अध्यक्ष श्री चौथमल कुमावत, जिलामंत्री श्री अर्जुन लाल जाट, महिला मंत्री श्रीमती रंजू सुरोलिया, सपना राठौड़, सहित अन्य वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

भीलवाड़ा से आते समय ट्रेन में बालिका को बचाने के लिए पांचों शिक्षिकाओं ( सुनीता शर्मा, नविता कशिवा, प्रमिला वर्मा, भावना सक्सेना और रंजू सुरोलिया) को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। लगभग 100 से अधिक पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का साफा एवं माला पहनाकर और गुलदस्तों से स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री में अपने संबोधन में कहा की संगठन की रीति नीति के अनुसार कार्य करते हुए प्रत्येक उपशाखा स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता से संपर्क रखा जाएगा और संगठन की सदस्य को बढ़ाया जाएगा।

संगठन के द्वारा अगस्त महीने में 11 सूत्री मांगों के लिए प्रदेश स्तरीय धरना दिया जाएगा। अंत में जयपुर जिले के दोनों जिलाध्यक्षों ने मंच सहित, सभी आगंतुक पदाधिकारी और समस्त उपशाखाओ से आये पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन जिला मंत्री ताराशंकर शर्मा और अर्जुन लाल जाट ने किया।