November 24, 2024
IMG-20230520-WA0014

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स के निर्देशन में प्रारंभ हो रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि और कौशल विकास शिविर के उद्घाटन शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि बालको को मोबाइल की दुनिया को छोड़कर खेल के मैदान में आना होगा और आज की पीढ़ी कल के नागरिक होंगे.इसलिए इनमे मूल कौशल का विकास होना जरूरी है.

बसवा ब्लॉक सचिव रविशंकर शर्मा ने बताया कि इस अभिरुचि शिविर में कंप्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, जूडो कराटे,सिलाई, ढोलक वादन,हारमोनियम का प्रशिक्षण दिया जाएगा इस अवसर पर प्रधानाचार्य गिरिराज शर्मा बैजूपाडा ब्लॉक सचिव शिवचरण चेची,संतोष शर्मा,भगीरथ मीणा, घनश्याम शर्मा,सीमा अवस्थी,गोपाल गुरु, द्वारका प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे.