September 22, 2024

बिजयनगर:(अनिल सैन)

शांति के पुंज, शहीदों के सरताज, सिखों के पांचवें गुरु श्री अर्जुन देव जी की शहादत अतुलनीय है। मानवता के सच्चे सेवक, धर्म के रक्षक, शांत और गंभीर स्वभाव के स्वामी श्री गुरु अर्जुन देव जी अपने युग के सर्वमान्य लोकनायक थे। वह दिन-रात संगत की सेवा में लगे रहते थे। उनके मन में सभी धर्मों के प्रति अथाह सम्मान था। श्री गुरु अर्जुन देव जी सिख धर्म के पहले शहीद थे।

सिख धर्म के पांचवे गुरु , शहीदो के सरताज धन धन सतगुरु श्री अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस 23 मई 2023 मंगलवार को बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा।

बिजयनगर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ( BGPC) द्वारा 23 मई को प्रातः 11 बजे रेल्वे स्टेशन,पीपली चौराया और 27 मील पर छबील लगाकर ठंडा शरबत और प्रशाद वितरित किया जाएगा ।

इसी दिन शाम को 5 बजे पटवार घर के पीछे श्री गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं श्री सुखमणी साहिब जी का पाठ किया जाएगा रात्री 8 बजे गुरू महाराज का लंगर अटूट वितरित किया जाएगा।

BGPC के प्रधान धर्मवीर सिंह, सचिव सिमर प्रीत सिंह, खजांची गुरूबक्ष सिंह ने सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील करी ।