विजयनगर- (अनिल सेन) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर एवं अध्यक्ष मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी बिजयनगर की अध्यक्षता मे मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी बिजयनगर की मिटिंग राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर मे स्थित धर्मशाला मे सम्मान हुई ! जिसमे निम्न सदस्यो की उपस्थिति रही डा. जयसिंह भाटी सचिव मे.रि.सो, डा राजेन्द्र प्रसाद – शर्मा, डा राजेन्द्र कुमार वर्मा, लालचन्द मेवाडा सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, मोहनलाल जीनगर नर्सिग इंचार्ज मंजूर अली भण्डारपाल, प्रवीण घुसर कनिष्ठ सहायक, आशीष सांड अध्यक्ष लायंस क्लब क्लासिक श्याम नागौरी व श्रीमान् संजय सांड विधायक प्रतिनिधि, तथा जितेन्द्र पीपाड़ा अध्यक्ष)भारत विकास परिषद, एनजीओ सदस्य । इस मिटिंग मे राजकिय चिकित्सालय के लिए 23 एजेण्डो पर चर्चा की गई व सर्व सम्मति से सभी एजेण्डो को सहमति दी गई !चिकित्सालय के लिए 5 डेजर्ट कूलर, स्टोर मे 20 पेलेट्स , मरीजो के बैठने के लिए 20 रिवोल्विंग स्टूल तथा 05 फुट स्टेप( डबल स्टेप) नल व बिजली मरमत के लिए इलेक्ट्रीशिन व प्लम्बर को लगाना , मरीजो के सुरक्षा के 3 सुरक्षा गार्ड , चिकित्सालय मे स्टोरDDC द्वितीय हेतु 2 हेल्पर लगाना , मरीजो की अधिकता को देखते हुए एक फुली ओटो बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर का क्रय करना, आईस लाइन्ड रेफेरीजिरेटर क्षमता 500 लीटर खरीदना, प्रयोग शाला मे ictc व लैब कार्य हेतु 02 लैब टेक्निशियन लगाना , विडों एसी लगाना, चिकित्सालय मे ओटी मे 1.5 टन एसी लगाना , चिकित्सा परिसर मे नल कनेक्शन लगवाना,चिकित्सालय का रंग रोगन करवाना,बीएमडब्ल्यू संग्रहण हेतु कोड चैंबर का निर्माण, दिव्यांग व वृद्ध व्यक्तियो हेतु मेन गेट पर रेम्प पर स्टील की रेलिंग व सभी शौचालयो मे सपोर्ट लगाना , दरवाजो पर कॉच लगाने व जालियाँ रिपेयर , बिजली के तार व अन्य तारो को केसिंग लगाना, चिकित्सा के तीनो बगीचो के रखरखाव,5 डिजिटल एक्सरे विवर खरीदने आदि कार्य को करवाने के लिए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।कोगटा काउंडेशन ने 2 कूलर ब 2 थ्री मेंबर स्टूल देने की घोषणा की।
तहलका डॉट न्यूज