विजयनगर- (अनिल सेन) जनता कॉलोनी शिवाजी नगर में पिछले माह से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड संयोजक भरत सिंह खीची के सानिध्य में दुर्गा वाहिनी आत्मरक्षा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमें माताओ व बहनों को आत्मरक्षा के गुर जैसे दंड चलाना, योग, व व्याहम सिखाए जा रहे हैं ।जिस का मुख्य उद्देश्य माताओं और बहनों के साथ आए दिन मानसिक तनाव व मोबाइल के दुष्परिणाम से दूर करने के लिए प्रतिदिन 5:00 से 7:00 तक 2 घंटे का शिविर चलाया जा रहा है। भरत सिंह खींची के इस कार्य से प्रेरित होकर आशीष सांड ,सविता सांड ने शादी की वर्षगांठ के दिन शानदार पहल करते हुवे सभी बालिकाओं को दंड, दुपट्टे व देवी देवताओं की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की। सांड दंपत्ति ने सभी बालिकाओं के अच्छे प्रदर्शन दंड चलाने उनके अनुभवों को देखते उनकी प्रशंसा की आशीष सांड द्वारा प्रत्येक वार्डों में ऐसे शिविर का कार्यक्रम का आयोजन हो जिससे सभी बालिकाएं शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बने व आज के इस युग को देखते हुए प्रत्येक बालिका अपनी आत्मरक्षा के लिए स्वयं लड़ सके।इसी कार्यक्रम में आशीष सांड,सविता सांड का साफा व दुपट्टे से स्वागत किया गया, कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष धनराज कांवडिया, प्रखंड संयोजक भरत सिंह खींची, अरुण जोशी, सुरेंद्र सिंह राजपूत, महेश लोहार, किशन गोपाल गुर्जर, सुरज करण सिंह राठौड़, संपत जी लोहार, व दुर्गा वाहिनी संयोजिका पूजा साहू पूर्व पार्षद कृष्णा शर्मा, गंगा माली, कार्यकर्ता योगिता शर्मा राठौड़ ,तमन्ना माली, राधिका, मुमल कवर भाटी जयति कवर, गुंजन कवर आदि अनेक 50 से अधिक बालिकाएं उपस्थित रही।
तहलका डॉट न्यूज