September 24, 2024

जयपुर- (शेर सिंह शेखावत सिंगोद) राजधानी के जयपुर जिले की चौमू तहसील के गांव सिंगोद के पंचमुखी हनुमान आश्रम में श्री श्री 1008 महंत ओकारदास महाराज के सानिध्य में चल रहे 109 कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ में शुक्रवार को मंदिर में 31 लाख आहुतियां दी गई.

पंचमुखी हनुमान मंदिर आश्रम सिंगोद के महंत श्री श्री 1008 ओकरदास महाराज एवं आचार्य पंडित चिरंजीवी शास्त्री बताया कि शुक्रवार को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं संत समागम और संतों की विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ और अखिल भारतीय विरत वैष्णव बैरागी अध्यक्ष एवं शिमला के रामजानकी मंदिर के महामंडलेश्वर रामपदार्थदास महाराज नेतृत्व में साधु महात्माओं के पंचगुरु के द्वारा 51 किलो की माला एवं चादर ओढ़कर पंचमुखी हनुमान मंदिर आश्रम के महंत ओकारदास के शिष्य प्रेमदास महाराज चादर पोशी कार्यक्रम हुआ.

इस मौके पर रेवासा धाम के अगरपीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज अखिल भारतीय पंच तेरा भाई त्यागी खाक चौक अयोध्या के महामंडलेश्वर श्रीराम संतोषदास महाराज, मध्यप्रदेश के नर्मदा खंड पासीघाट होशंगाबाद आश्रम के संत रामदास टाटामोरी सरकार महाराज, यूपी के कुशीनगर से भुनेश्वरदास महाराज, हिमाचल के शिमला मंडी आश्रम से नरहरीदास महाराज, हिमाचल प्रदेश के शिमला से रामपदारथदास महाराज अयोध्या धाम से अखिलेशदास महाराज उत्तराखंड के हरिद्वार के उछाली आश्रम से विष्णुदास महाराज हरिद्वार के रामानंद आश्रम से प्रेमदास महाराज सीकर के टोडा बाहुबली देवाचार्य से बलदेव दास महाराज पंजाब के पठानकोट के राम मंदिर आश्रम से रामदास महाराज पठानकोट के शिव मंदिर आश्रम से शिवरामदास महाराज महाराष्ट्र के रोकडबा हनुमान मंदिर धूलिया आश्रम से वासुदेव महाराज गुजरात के सौराष्ट्र से गोपालदास महाराज केशवरायपाटन के हनुमान मंदिर आश्रम से रामलखनदास महाराज वंदावन के हनुमान वाटिका आश्रम से रामस्वरूपदास ब्रह्मचारी अहमदाबाद के साबरमती से मोटेरे स्टेडियम से ईश्वरदास महाराज गोवर्धन धाम से राधेश्यामदास पहलवान बाबा अयोध्या से तुलसीदास महाराज, एमपी से मनोहरदास महाराज, गुजरात के ओखाभेंट द्वारका से श्रीराम झरोखा मंदिर के महंत गोपालदास, मध्यप्रदेश के पासीघाट आश्रम के ध्रुवदास महाराज मूंडरू के जालपाली आश्रम से रामलखनदास महाराज सहित कई संत भी मौजूद रहें.

इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में भोजन प्रसादी ग्रहण की.