जयपुर– वैष्णव (च.स.)विकास समिति जयपुर में 30 मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। जिसके शुभलग्न जोड़े निर्धारण प्रयोजनार्थ, आज दिनांक 30 अप्रेल 2023 को इस समिति द्वारा एक परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज भवन में आयोजित किया गया।
इस परिचय सम्मेलन में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से युवक-युवतियों ने उत्साह से भाग लिया तथा कुल 63 युवक- युवतियों के परिचय फार्म प्राप्त हुए जिनका परिचय हुआ।
जो युवक-युवती स्वयं उपस्थित नहीं हो सके उनके माता-पिता आए, उनके फोटोग्राफ व बॉयोडाटा प्रोजेक्टर पर चलाकर सब को दिखाए गए।
इन फार्मों के सभी बॉयोडाटा अगले माह वैष्णवशक्ति पत्रिका में प्रकाशित कराने के प्रयत्न किए जाएंगे।काफी संख्या में समाज बंधु इस अवसर पर उपस्थित हुए तथा बच्चे बच्चियों के रिश्तों बाबत बात की।खास बात यह रही कि 2 जोड़े विवाह हेतु आज मौके पर पंजीकृत किए गए।
इस अवसर पर कृष्ण मुरारी शर्मा, अशोक स्वामी सोडाला, आरके टेलर, बाबूलाल कश्यप, राम कुमार, राजेंद्र कुमार, मुकेश शर्मा सोडाला, कंन्चू जी सांगानेर, पप्पू जी, अर्जुन वैष्णव, गोविंद स्वामी, कल्याण वैष्णव, सुनील वैष्णव, दुर्गा लाल वैष्णव, नवल किशोर वैष्णव, रमेश वैष्णव टोंक सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।
आरके वैष्णव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम समापन पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई।