जयपुर– समलैंगिक विवाह कानून व्यवस्था के विरोध में स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम की अगुवाई में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपा गया।
स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर समलैंगिक विवाह कानून मान्यता लागू नहीं करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि देश की प्राचीन मान्यता एवं हमारी सामाजिक व्यवस्था में विवाह एक महत्वपूर्ण गतिविधि है जिस तरह से दिन और रात, धूप और छांव उसी प्रकार से समाज में नर और नारी दोनों ही सामाजिक प्रकृति में वैवाहिक व्यवस्था के लिए आवश्यक अंग है।
समलैंगिक विवाह पद्धति प्रकृति के बनाए हुए नियमों के विरुद्ध कार्य है जिससे भविष्य में देश में समाज में अनेक दुष्परिणाम सामने आएंगे विवाह एक कानूनी मान्यता है जिसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए।