जयपुर– चौमूं के सिंगोदकला में 109 विशाल कुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ से पूर्व 1100 महिलाओं ने शहर में नगर भ्रमण के करते हुए भव्य कलश यात्रा महंत ओंकार दास महाराज के सानिध्य में निकाली गई। विष्णु महायज्ञ का आयोजन 27 अप्रैल से 5 मई तक होगा 109 कुंडात्मक महायज्ञ के आयोजन में श्री सीताराम जी एवं मां वैष्णो देवी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन होगा।
सिंगोदकला के पंचमुखी हनुमान मंदिर आश्रम में हो रहा है महायज्ञ का आयोजन हाथी, घोड़ा, पालकी और झूले रहे आकर्षण का केंद्र हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे हुए महायज्ञ में शामिल साधु संत महात्माओं से विशाल महायज्ञ में पहुंचे भक्तों ने लिया आशीर्वाद करीब 5 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
महायज्ञ मीडिया प्रभारी शेर सिंह सिंगोद ने दी जानकारी।
तहलका डॉट न्यूज़