— कर्मचारी जनगणना स्मारिका खांडल विप्र ज्योति-2023 का किया विमोचन
— सेवानिवृत्त, पदोन्नत एवं नवनियुक्त अधिकारियो/कर्मचारियों का किया गया सम्मान
जयपुर-(डॉ. अमर सिंह धाकड़) जयपुर के श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में श्री खांडल विप्र अधिकारी कर्मचारी समाज राजस्थान के क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें खांडल विप्र कर्मचारी समाज की जनगणना स्मारिका खांडल विप्र ज्योति 2023 का विमोचन किया तथा अब तक किए गए कर्मचारी समाज के कार्यो का प्रतिवेदन पढ़ा गया । तथा आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । इस अवसर पर समाज के सेवानिवृत्त , पदोन्नत और नवनियुक्त अधिकारियों /कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही कर्मचारी समाज में साफा और माला जैसी परम्परा के स्थान पर तिलक और मोली से ही सम्मान करने का निर्णय लिया।
इस कार्यक्रम में पावन सानिध्य स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम, मुख्य अतिथि श्री महावीर जी गोधला प्रमुख सचिव राजस्थान विधानसभा , विशिष्ट अतिथि श्री हरिप्रसाद जी शर्मा अध्यक्ष अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान जयपुर एवं अध्यक्षता मोहनलाल बोचीवाल महासभाध्यक्ष श्री अखिल भारत वर्षीय खांडल विप्र महासभा पुष्कर अजमेर ,विशिष्ट अतिथि प्रो भास्कर शर्मा निदेशक संस्कृत शिक्षा राजस्थान और गजानंद शर्मा पूर्व ओएसडी मुख्यमंत्री राजस्थान नै की। प्रदेश अध्यक्ष महेश चोटिया ने बताया कि भविष्य में कर्मचारी समाज केयर फेयर, चिकित्सा शिविर , रक्तदान शिविर एवं खाण्डल विप्र समाज के जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य समाज के सभी विप्र बंधुओं के सहयोग से करने का लक्ष्य लिया है।
इस अवसर पर श्री खांडल विप्र कर्मचारी समाज राजस्थान के संस्थापक सदस्य, अध्यक्ष मंत्री, सदस्य ,अखिल भारतवर्षीय श्री खांडल विप्र महासभा पुष्कर अजमेर के पूर्व अध्यक्ष, संरक्षक, सदस्य ,खांडल समाज के राजस्थान प्रदेश के वर्तमान अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष ,शाखा सभा अध्यक्ष सहित संपूर्ण राजस्थान के जिलों से सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विशाल चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के लगभग 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमें हजारों लोगों ने चिकित्सा सेवा का लाभ लिया ।