जयपुर– झोटवाड़ा के निवारू ग्राम में ऊं शिव हनुमान मंदिर जय करणी नगर में शिव परिवार की खंडित मूर्तियों को पंडितों के द्वारा मंत्र उच्चारण कर विधि -विधान से उनको हटाकर, नवीन मूर्तियों की स्थापना कराई ।
आचार्य पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि पंडितों द्वारा हवन व मंत्र उच्चारण किया । नई मूर्तियों का बैंड बाजे से नगर भ्रमण करवाया व दसवींद स्नान भी करवाया ।
हवन में मुख्य जजमान डॉ. अमर सिंह धाकड़ थे । हवन पर पांच जोड़ें किशन सिंह ,राजकुमार सिंह , श्यामसुंदर कुमावत , राजू कुमार शर्मा बैठे थे।
नवीन मूर्ति की पूजा अर्चना कर हवन की पूर्णाहुति दी । तत्पश्चात 11 कन्याओं पंडितों ने प्रसादी प्राप्त की ।
खंडित मूर्तियों को पुष्कर तीर्थ स्थल ले जाकर , उनको पुष्कर कुंड में पंडितों द्वारा विधि- विधान से विसर्जन किया।