बिजयनगर:(अनिल सैन)
आशीष सांड जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात द्वारा आमजन की मांग से अवगत कराते हुए मसूदा भिनाय व बिजयनगर को केकडी अति कलेक्टर के कार्य क्षेत्र मे नही जोड़ा जाएं।
जिला कोषाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत करते हुए कहा गया कि बिजयनगर मसूदा व भिनाय रेवेन्यू मामले मे सक्षम है प्रशासनिक क्षेत्र के माध्यम मे बिजयनगर एक माध्यम कि कडी है मसूदा भिनाय के आस पास के मध्य बिजयनगर आता है।
केकडी की दूरी 100 किलोमीटर है जिसका कोई राष्ट्रीय राजमार्ग भी नही ब्लकि बिजयनगर से भारत के चार महानगरों से जोडने वाली स्वर्णिम सड़क परियोजना गुजराती है शुरु से ही बिजयनगर अजमेर जिले मे रहा है और यहा का व्यापरिक व आम जनता की प्रशासनिक कार्यो के लिए अजमेर एका एक सही है।
जब से सोशल मीडिया पर केकडी जिले मे बिजयनगर व भिनाय को व ब्यावर मे मसूदा को भेजे जाने से क्षेत्र वासियो मे भारी रोष है।
आशीष सांड ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया की सरकार को आम आदमी की राय लेनी चाहिए और जो सरकारी निर्णय लिया है उसे वापस लिया जाएं और क्षेत्र वासियो को राहत प्रदान करे ।