विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर जारी धरना गुरुवार को भी जारी रहा.
धरना स्थल पर जयपुर ग्रामीण सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे और क्षेत्रवासियों की मांग को जायज बताया धरना स्थल पर उपस्थित संघर्ष समिति के सदस्य जगदीश यादव, पवन शर्मा जवानपुरा, भोमराज चेची, सत्यनारायण सैनी, सुरेश बादलिवाल, सरपंच जयराम पलसानिया सहित अनेक लोगों ने क्षेत्र को होने वाली असुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया पवन शर्मा ने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सुगमता से जिला मुख्यालय पर आवाजाही के लिए जयपुर ही क्षेत्रवासियों के लिए सही रहेगा नवसृजित जिला कोटपूतली बहरोड का मुख्यालय केंद्र बहुत दूर होगा जहां क्षेत्रवासी सरलता से आजा नहीं सकेंगे.
विराट नगर क्षेत्र खुद ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ विश्व पटल पर अपनी पहचान रखता है समस्त क्षेत्रवासी एकजुटता के साथ जयपुर जिले में यथावत रहने की मांग कर रहे हैं इस पर कर्नल राठौड़ ने क्षेत्रवासियों की मांग को जायज बताते हुए कहा सरकार ने आनन-फानन में जिलों का फैसला किया है जिससे प्रदेश के अनेक स्थानों पर जनता आक्रोशित है.
इस दौरान पूर्व प्रधान रघुवीर चौधरी, कुलदीप धनकड़, नरेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, सचिन शर्मा, चंद्र प्रकाश सैनी, गिरिराज सैनी, रमेश ठेकेदार, नेमी चंद सैनी, रामजीलाल, लोकेश शर्मा, संतोष मोदी, शिवदान फागणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।