September 22, 2024

जयपुर– जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए जैन सोशल ग्रुप के सौजन्य से 40 से अधिक बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते में 5-5 हजार रुपए डलवाये उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष कम से कम 250 रुपए बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते में अभिभावक डालकर बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करें।

बालिग होने पर बच्चियां की पढ़ाई एवं विवाह के लिए अभिभावकों को मदद मिलेगी।सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की गई है जिसमें महिलाओं को 2 लाख रुपए तक जमा कराने पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा यह ब्याज बैंकों द्वारा दिए जा रहे ब्याज से ज्यादा होगा।

उन्होंने इस योजना में महिलाओं द्वारा 75 हजार एवं किसी महिला द्वारा एक लाख रुपए जमा कराने पर सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र सौंपे।सांसद रामचरण बोहरा द्वारा “पाती डाकिया को”नामक पुस्तक का विमोचन किया।

इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक प्रियंका गुप्ता सहित जीपीओ के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज़