November 24, 2024
IMG-20230413-WA0010

ज्ञान चन्द/अजीतगढ़

सुजलाम संस्थान के निदेशक डा. योगेश यादव के नेतृत्व में 12 अप्रैल से त्रिवेणी धाम के महाराज श्री राम रिछपाल दास जी के आशीर्वाद से जलयात्रा श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी के लिए प्रारंभ होकर रात्रि को अजमेरी में जल पंचायत करके जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा एवं कुंभाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना की ग्रामीणों को जानकारी दी।किशोर पुरा में संजय शर्मा ,सुरेश शर्मा सहित अनेक लोगों ने पुष्प वर्षा कर,खटकड़ में पंडित धर्मेंद्र ने जलपान की व्यवस्था की।

अजमेरी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य नाथूलाल कौशिक , सरपंच संघ अध्यक्ष शिंभू दयाल मीणा ने यात्रियों की व्यवस्था कर स्वागत किया।

बुधवार को प्रथम दिन त्रिवेणी धाम, बाड़ी जोड़ी, किशोरपुर,खटकड़,रायपुर जागीर, जुगलपुरा में नहर लाने की मांग का संदेश दिया।

गुरुवार को दूसरे दिन नारे ,सांवलपुरा शेखावतान , हरदास का बास, बुर्जा की ढाणी, हाथीदह,देवीपुरा, झूंपा, सांवलपुरा तंवर रान, अविनाशी धाम,किशनपुरा, लुहारवास, टोडा,होते हुए दाऊ धाम बलदेव दास जी महाराज के काला कोटा में रात्रि विश्राम किया गया।

हर गांव ढाणी में यात्रा के समर्थक महिला पुरुषों ने कहा कि पानी के बिना जीवनयापन मुश्किल हो गया है,जल स्तर काफी नीचे जा चुका है।नहर लाकर हमारा जीवन बचाया जाए।
जलयात्रा के प्रवक्ता दिनेश गोविंद शर्मा ने बताया कि माननीय राष्ट्रपति महोदय एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन पर यात्रा के दौरान कुंभाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना लाने की मांग के संकल्प पत्र पर बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दे रहे हैं।

यात्रा गैर राजनैतिक रूप से विभिन्न संगठनों के सहयोग से अपनी आवाज उठा कर जन जागृति अभियान चला रही है।
शुक्रवार को यात्रा चीपलाटा,रूपपुरा, करड़का,थोई रामपुरा, झाड़ल,गढ़तकनेत से कल्याणपुरा में जल पंचायत कर रात्रि विश्राम करेगी।