September 24, 2024

दौसा:( रमेश शर्मा) प्रोजेक्ट पाइंट एंव प्रेरणा सामाजिक संस्था के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मूुनलाइट युवा साहसिक कार्यक्रम का समापन रात्रि निवास कोणार्क में किया गया |

शिवालिक एडवेंचर स्पोर्ट्स राजस्थान राज्य उप निदेशक सौरभ शर्मा ने बताया की तेलंगाना, बिहार, हरियाणा, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 16 राज्यों के 182 संभागियों द्वारा गवर्नमेंट यूथ हॉस्टल पुरी से सूर्य मंदिर कोणार्क तक 35 किलोमीटर मूनलाइट कोस्टल ट्रेक कर आमजन को पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया गया |

मुख्यतिथि तुषार क्रांति बेहरा यूथ मिनिस्टर ओडिसा सरकार ने कहा कि पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ मानव सभ्यता के लिए खतरे की घंटी है एंव जलवायु परिवर्तन इसका संकेत है जैसे बाढ़, सूखा, सुनामी, भूकंप आदि साथ ही यूथ मिनिस्टर द्वारा राजस्थान टीम स्टेट कॉडिनेटर एंव स्टेट सेकेट्ररी शिवालिक एडवेंचर स्पोर्ट्स राकेश कुमार मेहरा को दल के साथ मोमेन्टो एंव प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम के अंतिम दिन स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने राज्यों की संस्कृति दिखाने का अवसर मिला जिसमें राजस्थान प्रदेश द्वारा ” मरूधरिया में चाल्या ऊंठ गाड़ो एंव चाल्ये चौधरी आदि लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई |

इस दौरान पूर्व विधायक एंव संस्थापक प्रेरणा डॉ. दिलीप श्री चंदन, संस्थापक प्रोजेक्ट पाइंट संग्राम केसरी, ट्रेक लीडर चिन्मय, बिक्रम, सरगम रहे एंव राजस्थान प्रदेश से संभागी भरत लाल रैबारी, हीरा लाल महावर, महेन्द्र कुमार जाँगिड़, तनुजा शर्मा, मीनाक्षी चौहान, आर्टिस्ट प्रवीण महावर आदि द्वारा पैरासैलिंग एंव टेकिंग को सफलता पूर्वक किया गया |