November 24, 2024
IMG-20230411-WA0010

बांदीकुई:(रमेश शर्मा) सर्व समाज बांदीकुई की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का आयोजन गांधी पार्क बांदीकुई में किया गया।

इसे संबोधित करते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले दलित शोषित और पिछड़े लोगों के लिए संघर्षरत रहे एवं उनकी धर्मपत्नी भारत की प्रथम महिला शिक्षिका के रूप में जानी जाती है उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय की स्थापना की।

व्याख्याता डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मेहरा ने बताया कि महात्मा फुले ने धार्मिक आडंबरों का विरोध करते हुए समाज में समरसता पर जोर दिया इस अवसर पर पार्षद रमाकांत शर्मा, प्रधानाचार्य भगवत प्रसाद जाटव, प्रधानाचार्य डॉ रूपचंद, महेश वेद, डॉ ज्ञान प्रकाश मेहरा, जगदीश जी बढ़ाया, कमलेश जी शर्मा विद्युत विभाग, समाजसेवी बबलू तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन रवि शंकर शर्मा ने किया ।