September 24, 2024

विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर सोमवार को उपखंड मुख्यालय विराटनगर के सामने संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया प्रारंभ में उपस्थित संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान किया एवं भारत माता के जोरदार नारे लगाए।

इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ फूलचंद भिंडा, संघर्ष समिति के जगदीश यादव, सत्यनारायण सैनी, पवन शर्मा जवानपुरा, सेवानिवृत्त अधिकारी बाबूलाल रुडंला, सत्यनारायण सैनी, शिवदान फागणा, पूर्व सरपंच संतोष मोदी, रानी रत्नाकुमारी, नरेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, रोमेश मिश्रा, भोमराज चेची, सचिन वर्मा, सुरेश बादलीवाल, दीपेश चौबे, गणपत लाल शर्मा, भागीरथ शर्मा, राम रतन शर्मा, नरेंद्र सैनी, शिवपाल सूद, शशि प्रकाश धानका, चंद्र प्रकाश सैनी, गिरिराज सैनी, रमेश यादव, प्रेम सैनी लोकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

उपस्थित वक्ताओं ने कहा क्षेत्र की यह मांग है कि हमें जयपुर जिले में यथावत रखा जाए अन्यथा हमारा जिला मुख्यालय विराटनगर को बनाया जाए जब तक राज्य सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेते तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने राज्य सरकार से आर पार की लड़ाई करने का भी एलान किया एवं कहा यदि शीघ्र हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उपखंड मुख्यालय विराट नगर से हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता जयपुर कूच करेगी ।