जयपुर-श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में हनुमान जन्मोत्सव स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के सानिध्य में धूमधाम से संपन्न हुआ।इस अवसर पंचामृत अभिषेक कर चमेली युक्त तेल सिंदूर का चोला चढ़ाकर बालाजी महाराज को नई पोशाक धारण कराई गई।बंगाल से आए हुए कारीगरों द्वारा बालाजी महाराज की अनुपम झांकी सजाई गई एवं ऋतु पुष्पों से भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।
श्री बालाजी कल्याण सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि प्रातः 7:15 बजे धूप आरती, दोपहर 12:15 बजे राजभोग आरती एवं छप्पन भोग अर्पित कर आरती उतारी गई सायं काल 7:15 बजे संध्या आरती की गई एवं रात्रि 12:15 बजे शयन आरती की गई।
चैत्र पूर्णिमा हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पदयात्राएं प्रारंभ होकर श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम पहुंची यात्रा में बैंड वादक मधुर ध्वनि बिखेरते हुए चल रहे थे पदयात्री बालाजी महाराज का जयकारा लगाते हुए नाचते कूदते यात्रा में शामिल हुए। पद यात्रियों का जगह जगह फूल वर्षा कर गन्ने का जूस पिलाकर स्वागत किया गया सायं काल आरती कर भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।