September 22, 2024

जयपुर-मंगल नगर एवं मनु वाटिका का संयुक्त होली मिलन समारोह मंगल नगर पांच्यावाला में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह में पार्षद प्रतिनिधि शक्ति सिंह मानपुरा, किसान एवं आप नेता गिरिराज सिंह खंगारोत, आप नेता सत्येंद्र राव, अभिमन्यु सिंह चारण ने शिरकत की।

समिति के अध्यक्ष राजाराम ने बताया कि होली मिलन समारोह एवं कॉलोनी की समस्याओं को लेकर वार्ता की गई उन्होंने बताया कि मंगल नगर में जेडीए द्वारा सुविधा क्षेत्र में कोर्ट स्टे के बावजूद लोगों को जेडीए पट्टा जारी कर दिया गया जबकि सुविधा क्षेत्र (पार्क) को लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है और कोर्ट द्वारा यथास्थिति के लिए स्टे दिया हुआ है।
लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते जेडीए द्वारा सोसायटी द्वारा सुविधा क्षेत्र में पट्टा काटने के बावजूद जेडीए ने पट्टा जारी कर दिया जिससे कॉलोनी के बच्चे को बुजुर्गों के घूमने व खेलने के लिए रखे गए पार्क सुविधा क्षेत्र में प्लॉट धारको द्वारा बाउंड्री वॉल का निर्माण कर दिया गया।

पार्षद प्रतिनिधि शक्ति सिंह मानपुरा ने कॉलोनी वासियों को विश्वास दिलाया इस लड़ाई में आपके साथ हूं।
कालोनीवासियों ने नाली और सड़क को लेकर पार्षद प्रतिनिधि को अवगत कराया उन्होंने शीघ्र समस्या समाधान का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर मंगल नगर एवं मनु वाटिका के चिमन सिंह, गजेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, सुरेंद्र यादव, इंदर राज चौधरी, रणवीर सिंह, महावीर सिंह, कैलाश सिंह, प्रेम प्रकाश शर्मा, श्याम सुंदर, अखिलेश, चुन्नीलाल, पाटिल जी, प्रह्लाद सिंह, विक्रम सिंह सहित अनेक का कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।
आए हुए अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।