November 22, 2024
IMG-20230319-WA0008

पशुपालक अच्छी नस्ल के पशुओ के माघ्यम से दुध की गुणवक्ता बढाये-चौधरी

बिजयनगर (अनिल सेन) ,बाडी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. का बोनस व लाभांश वितरण समारोह रविवार सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी अयक्ष रामचन्द्र चौधरी सहित कई अतिथियो ने कार्यक्रम मे शिरक्त की।

अजमेर डेयरी दुग्ध उत्पादक सहकारी संध अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने पशुपालको संबोधित करते हुये कहा कि पशुपालक अच्छी नस्ल के पशुओ के माघ्यम से दुध की गुणवक्ता के साथ अच्छा उत्पादन कर परिवार का पालन कर सकता है। और डेयरी की विभिन्न योजनाओं के बारे में दुधियो को जानकारी देते हुये डेयरी से जुडकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

समारोह मे आये अतिथियो का बाडी डेयरी अध्यक्ष लादूराम व्यास, उपाध्यक्ष सांवरलाल, सचिव जसराज चौधरी ने अतिथियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। आयोजित समारोह बाडी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. द्वारा 1190718/-रुपये का दुग्ध उत्पादकों को बोनस एवं लाभांश वितरित कर डेयरी में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

डेयरी से जुडे कल्याणमल जाट को सर्वाधिक दूध देने पर प्रथम 9768 रुपए का बोनस , द्वितीय सांवरलाल व्यास को 9194 रुपये व तृतीय ओम प्रकाश गुर्जर को ₹6220 रुपये सहित दस टोप टेन सदस्यो को राशि वितरण की गई। साथ ही डेयरी से जुड़े सभी 178 सदस्यो को आठ लीटर की केटली निशुल्क दी गई।

कार्यक्रम में मसूदा पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा ,कवि कानाराम चौधरी, अजमेर डेयरी उपाध्यक्ष लादूराम शर्मा ,लादूराम कोली, रामदेव जाट , सांवरलाल व्यास,नगरपालिका पार्षद खेमराज गुर्जर राजेंद्र गुर्जर ,पीटीआई मानसिंह काठात ,सांवरलाल व्यास , कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, बरल द्वितीय सेवादल अध्यक्ष ओमप्रकाश वेष्णव,ज्ञानचंद गोखरू, गुरुभेजसिंह टुटेजा,संपत राज बाबेल ,जगदीश शर्मा, महावीर नाबेडा, इकबाल हुसैन ,सुबोध सेन,भागचंद टेलर ,श्रवण नकवाल , विपुल सोमानी,साबीर हुसैन सहित डेयरी व्यवसाय से जुड़े सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लादूराम चौधरी ने किया।