April 20, 2024

बिजयनगर:(अनिल सैन) लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक व भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति ,निहाल चंद आशीष अमित सांड के सयुक्त तत्वाधान मे दिव्यांग उपकरण वितरण कैंप में आज दिव्यांगों को दिए गए 290 नि :शुल्क उपकरण दिये गये! व कृष्णा होस्पीटल की द्वारा आयोजित कैम्प मे 45 नागरिको की निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व 15 आदमीयो को चयनित कर निःशुल्क ओपरेशन के लिए भीलवाडा ले जाया गया आज E N T स्नेह सिह द्वारा आज 150 मरीजो की जॉच निःशुल्क की गई !

इस उपकरण वितरण कैम्प मे 15कृत्रिम हाथ, 20 कृत्रिम पैर , 76कान की मशीन ,25कैलीपर , 30हाथ की छडिया ,25 बैशाखिया , 48वीलचेयर , 55टाईसाईकल निःशुल्क वितरण किया गया!

इस कैम्प मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी सांसद अजमेर, भारतीय जनता पार्टी उपमहापौर नीरज जैन , वरीष्ठ पत्रकार एसपी मित्तल, आसीन्द विधायक जब्बर सिंह साँखला , पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा , अनिल जैन तेलडा,मुकेश कवर राठौड, समाजसेवी मनोज आहूजासुभाष वर्मा , नगरपालिका पार्षद मनीष वैष्णव , पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सतीक्ष ओझा ,फलामादा सरपंच महिपाल चुणावत ,क्लब सचीव ज्ञानचन्द प्रजापत, सुरेश जी मेहरा अजमेर सभांग कोडीनेटर व ज्वाईट सैकेटरी , विनोद शर्मा 20 सहायक कर्मचारी, लुधियाना से अरविन्दर सिह व टीम , कृष्णा होस्पीटल डाँ कमल किशोर शर्मा डाँ सुनिल जी, डॉ दीपक पायक, राधे जी, सोनूजी, किशन जी, सुरेन्द्र मय टीमआज कैम्प मे छीपा समाज व बहुत सी समाज सेवी संस्थाओं द्वारा द्वियांगा की सेवा सहायता कि गई!

इस मौके पर अभिषेक रांका, निपुल छाजेड , शेखर सांड, भाजयुमो मंडल अध्यक हितेश मेवाडा अरिहन्त बम्ब प्रेम चन्द गर्ग मूलचन्द सरगरा दिनेश छीपा भगवान सिंह सोलंकी आदि मौजूद थे । इस मौके पर भागीरथ चौधरी द्वारा दिव्यांगों को कान की मशीन ट्राई साइकिल व्हीलचेयर वैसा किया और कृष्णा हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन के लिए मरीजों को भेजा गया! सांसद विधायक जबर सिंह जी सांखला द्वारा कैंप की सराहना की गई वह कैंप में निस्वार्थ सेवा दे रहे स्काउट छात्रों व धीरज जी चौहान साहब को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया!

कैंप में विभिन्न समाज के व्यक्तियों द्वारा निस्वार्थ सेवा कर पुण्य का लाभ लिया गया!