March 29, 2024

अजीतगढ़ /ज्ञानचंद
भारतीय नववर्ष आयोजन समिति की तृतीय बैठक कौशल्यादासजी मंदिर परिसर में संरक्षक मंडल व नगरवासियों की उपस्थिति में आयोजित हुई। जिसमें आयोजन के पोस्टर का विमोचन करने के साथ ही तैयारियों को सुनियोजित व व्यवस्थित करने के लिए अनेक समितियों का गठन करके जिम्मेदारियां सौपी।

बैठक में तैयारियों के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। भगवा रैली के लिए पानी का टैंकर, ढोल ताशे की व्यवस्था विष्णु जी…पार्किंग, सोनू जी कुमावत…आसपास के गांवों प्रचार प्रसार के लिए नरोत्तम जी यादव व मोनू जी आसपुरा, गोपाल जी मीणा, विष्णु जी सेठी, मोहन जी पारीक…संपूर्ण अभियान के वित्त संचालन के लिए कोषाध्यक्ष सी॰ए॰ नितिन जी जोशी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

गणेश निमंत्रण एवं साधु संतो की उपस्थिति के लिए संरक्षक मण्डल को जिम्मेदारी सौंपी गई।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य सुंदरकांड पाठ के लिए टीम गठित की गई। जिसके प्रमुख हनुमान जी कुमावत, कैप्टन स्वरूप सिंह जी, जयराम जी बड़सीवाल, महेश जी दीवान, मोहन जी पारीक…टेंट व्यवस्था के लिए भवानी शशंकर जी…साउंड माइक व्यवस्था के लिए रामजीवन जी टेलर आदि को जिम्मेदारियां सौपी गई।

इसके अलावा भोर-वेला में शंखनांद , शोसल मीडिया प्रचार, शरबत वितरण, रंगोली व्यवस्था, आतिशबाजी, रथ सज्जा, आकाश में छोड़ें जाने वाले भगवा गुब्बारे, महिलाओं की भागीदारी आदि विषयों पर भी विचार-विमर्श कर जिम्मेदारियां सौंपी गई