कुश्ती दंगल में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़
कोटपूतली:(मनोज पंडित)
निकटवर्ती ग्राम बनेठी में प्रतिवर्ष की भांति होली के दुसरे दिन धुलण्डी को आयोजित किये जाने वाले ऐतिहासिक डूडू मेले का बुधवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कुश्ती दंगल में रोमांचक कुश्ती के मुकाबले देखने को मिले। कुश्ती दंगल में 51 हजार की कामड़े की कुश्ती कालू जमालपुर व धर्मवीर पैरा के बीच बराबर रही। जिसमें मेला कमेटी ने दोनों पहलवानों को क्रमश: 11-11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
कुश्ती दंगल में गुडग़ांव, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित आसपास के पहलवानों ने दमखम दिखाया। मेले में विभिन्न स्टालों पर ग्रामीणों ने खरीददारी भी की। कुश्ती दंगल के पास स्थित पहाड़ी पर हरिहर श्याम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। कुश्ती दंगल देखने के लिए दूरदराज से महिला, पुरुष व बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मौके पर हर वर्ष की भांति निशान प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें मोहित सिंह प्रथम, शमशेर सिंह दुसरे स्थान पर रहे। जिन्हें कमेटी द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सुरक्षा का जिम्मा पुलिस प्रशासन सहित महिला पुलिसकर्मी व सीएलजी सदस्यों एवं मेला कमेटी की ओर से संभाला गया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश गोयल, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, पूर्व जिला पार्षद धुड़सिंह शेखावत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर, पूर्व सरपंच गजराज सिंह तंवर, जनता दल के नेता रामनिवास यादव, सरपंच विक्रम छावड़ी, युवा नेता जयसिंह पायला समेत अन्य उपस्थित रहे। व्यवस्थायें सम्भालने के लिए डीएसपी गौतम कुमार, पनियाला एसएचओ लक्ष्मीनारायण सहित भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।