April 26, 2024

ज्ञान चन्द/अजीतगढ़

अजीतगढ़ कस्बे के प्राचीन जमना वाले हनुमान मंदिर में रात्रि को झांकी सजाकर होली फागोत्सव एवं भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध भजन कलाकार गिरिराज लालवाड़ी एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की गई जिन्होंने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कल रात को होलिका दहन होने के पश्चयात 9.00 बजे इस फागोत्सव का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।

इस पावन अवसर पर डॉ. मंगल यादव गीतांजलि हॉस्पिटल,भामाशाह बलराम यादव व अन्य समाज सेवी लोगों का साफा बांध माल्यार्पण कर स्वागत-सत्कार किया गया। बलराम यादव द्वारा इस मंदिर निर्माण के लिए 11 क्विंटल लोहा देने की घोषणा की साथ ही राजेन्द्र कुमावत नायला ने 100 सीमेंट के कट्टे, हरिनारायण कुमावत पुत्र मुरारी कुमावत ने भी 100 सीमेंट के कट्टे की घोषणा के साथ ₹5100/-की नकद राशि दी गई।

इस रात्रि भजन संध्या पर स्थानीय लोगों की अच्छी खासी उपस्थिति के साथ अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे जिनमें दीपचंद कुमावत,सन्तोष स्वामी,बजरंग लाल कुमावत,ग्यारसी लाल टेलर,ज्ञान चन्द वर्मा,सोमेश प्रजापत,कालू शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,रामवतार पारीक,श्यामसुंदर सैनी, कैलाश कुड़ी,महेश रामावत,कैलास यादव हिना टेलर,विनोद सैनी,शिवदान बोबस्या,जन सेवक ओम प्रकाश कुमावत सहित अनेक लोगों की रही।