November 24, 2024
IMG-20230303-WA0012

रिया बड़ी संतोष आदर्श विद्या मन्दिर मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित। राजसमंद सांसद दियाकुमारी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने संतोष स्पोर्ट्स एकेडमी का फीता काटकर किया शुभारम्भ।

राजसमंद सांसद दियाकुमारी ने किया रियाँबड़ी उपखण्ड क्षेत्र का दौरा। संतोष आदर्श विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे लिया भाग। संतोष आदर्श विद्या मंदिर कि प्रधानाचार्य दिव्या रुणवाल ने राजसमंद सांसद दियाकुमारी का मारवाड़ी परम्परा अनुसार माला शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागत।विद्यालय के संचालक श्याम सुंदर रुणवाल व संरक्षक गुलाब चंद रुणवाल ने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम मे आये हुए जन प्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सांसद दियाकुमारी व सांसद भागीरथ चौधरी ने सरस्वती माताजी के दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सांसद दियाकुमारी व भागीरथ चौधरी ने संतोष स्पोर्ट्स एकेडमी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।स्पोर्ट्स एकेडमी के नव निर्मित परिसर मे बच्चों द्वारा स्केडिंग का शानदार प्रदर्शन करने पर उपस्थित लोगो सहित सांसद का मन मोह लिया।

संतोष रत्नों को भी किया सम्मानित।

संतोष टेलेंट हंट प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता रहे प्रतिभाओ को सांसद दियाकुमारी व भागीरथ चौधरी ने 18 साइकिल पुरुस्कार मे दी गईं।विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान दी शानदार प्रस्तुति।
सांसद दियाकुमारी ने भाजपा सरकार कि गिनाई उपलब्धिया। जल्द ही पुष्कर मेड़ता रेल लाईन का प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शिलान्यास करवाने का दिलाया भरोसा।

सांसद दियाकुमारी ने वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों से रूबरू होकर कि मन कि बात। सांसद दियाकुमारी को बच्चों ने अपने बीच मे बैठी हुई पाकर बच्चे हुए प्रफुल्लित लगाए भारत माता कि जय के जयकारे। सांसद ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जागरूक।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने राजसमंद सांसद से मुलाक़ात कर क्षेत्र कि समस्याओं से करवाया अवगत.

सांसद ने दियाकुमारी ने समस्याओं के निराकरण का दिया भरोसा।कार्यक्रम के दौरान सांसद दिव्या कुमारी अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी उप जिला प्रमुख शोभाराम जिला किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मदन गोरा, राम किशोर तिवारी जगदीश जी सोमरवाल अरविंद जी रूणवालआशीष रुणवाल एडवोकेट आशीष राजपुरोहित चंद्रशेखर महेंद्र सैनी सरपंच गिरधारी लाल सैनी वडाली सरपंच अभय सिंह राठौड़ हरीश गिरी जी महाराज बलराम गिरी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित भंवरलाल बांगड़ भंवर सिंह राजपुरोहित भंवर सिंह राठौड़ बजरंग लाल जी सोनी बनवारी लाल खंडेलवाल भूपेंद्र सिंह राजपुरोहित बाबू सिंह परिहार अशोक सैनी महेंद्र सैनी वे संसद ग्रामवासी सहित संतोष आदर्श विद्या स्टाफ व विद्यार्थी रहे मौजूद।

तहलका डॉट न्यूज़ ( संवाददाता ):पवन कुमार सागर रिया बड़ी नागौर