November 24, 2024
IMG-20230221-WA0010

बिजयनगर:(अनिल सेन) शहर में राजकीय चिकित्सालय के पीछे लॉयन धर्मशाला में आज दिनांक 21 फरवरी 2023 मंगलवार को प्रातः कालीन 9:00 बजे से विशाल निशुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर शुरू किया गया जिसमें शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञ टीम के डॉक्टर धीरण पारीक व सहयोगी नर्सिंग कर्मी अशोक टांक , अरुणा ,टीना, मनीषा रामदेव सहित आदि विशेषज्ञों ने 285 आंखों के मरीजों की जांच की जिनमें से निशुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण के लिए 25 रोगियों को चयनित किया गया जिसमें से 19 रोगियों को आज ऑपरेशन के लिए बस द्वारा जयपुर शंकरा आई हॉस्पिटल के लिये रवाना किया गया जहां रोगियों के लिये रहने खाना ऑपरेशन जाँच सहित समस्त व्यवस्थाएं निशुल्क की जा जायेगी।

शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष एडवोकेट लायन नवीन कुमार सोनी, शिविर प्रभारी डॉ एके विश्वास प्रभारी अंकित लोढ़ा,संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गोयल,सचिव विमल कोठारी कोषाध्यक्ष विजय छिपा विजय अरोड़ा नरेंद्र सोनी राजेश गट्टानी मुकेश पंडवार डॉ अमित उपाध्याय डॉ एसएस अग्रवाल शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम सहित आदि ने दीप प्रज्वलित कर की ।

शिविर में विजय गुप्ता हेमंत अग्रवाल सुरेंद्र असवानानी चंद्रशेखर शर्मा सहित आदि ने सेवा दी । शिविर में खेजड़ी अटाली जालिया सथाना माखुपुरा दौलतपुरा सिखरानी केलु लोडी,बरल आगूचा कोठियां कनियां व बिजयनगर सहित आसपास के 25 किलोमीटर के गांव के मरीजो ने अपनी आंखों की जाँच कर के उपचार लिए।