समग्र शिक्षा अभियान मसूदा अजमेर के तत्वाधान में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजयनगर जिला स्तरीय ब्रेल लिपि और सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है ।प्रशिक्षण मे दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित विद्यार्थियों ने ब्रेल लिपि और सांकेतिक भाषा के बारे में प्रशिक्षण हासिल कर रहे है। आज लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा इस शिविर मे सभी दिव्यांग बच्चो को लंच बॉक्स वितरण किये गये ! इस मौके पर प्रह्लाद जाट ने बताया कि मनुष्यों को दिव्यागों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उनकी जितनी मदद हो सके, करनी चाहिए। आशीष सांड ने कहा कि दिव्यांगो की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक होना होगा ! इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अजमेर जिले के समस्त विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ सहभगिता कर रहे हैं । दक्ष प्रशिक्षक के रूप में जावेद अली, दीपिका सोनी ने बड़ी कुशलता के साथ दिव्यांग श्रवण बाधित एवं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं । शिविर प्रभारी महावीर व्यास ने बताया कि यह शिविर 11 फरवरी 2020 से 20 फरवरी 2023 तक चलने वाला है आज 9 दिवस पूर्ण हो गए हैं। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य लक्ष्य दिव्यांग विद्यार्थियों को सम्प्रेषण के तैयार करना है ताकि इन विद्यार्थियों को अपने दैनिक क्रियाकलापों में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस अवसर पर लायंस क्लब विजयनगर अध्यक्ष एम जे एफ आशीष सांड , पूर्व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सतीक्ष ओझा क्लब सचीव ज्ञान चन्द प्रजापत , लॉयन अभिषेक रांका , मुकेश प्रजाप, शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के नाते गुरदीप सिंह, विनोद साड़ीवाल, नंदकिशोर,अजीत सिंह,मोनिका, कैलाश चंद छीपा ने मुख्य रूप से बालकों को व्यक्तिगत प्रशिक्षण दे रहे हैं।