जयपुर :- 19 फरवरी 2023 राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की प्रांतीय महा समिति द्वारा बजट 2023-24 में नर्सेज की देहली के समान मूल वेतन भत्तों, केडर रिव्यू, नर्सिंग निदेशालय ,संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, इत्यादि किसी भी मांग का समाधान नहीं होने से व्याप्त हुए आक्रोश के कारण 20 फरवरी 2023 को जयपुर में महासंघ एकीकृत के नेतृत्व में मशाल जलूस निकालकर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया है ।प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा ने बताया कि संगठन के राज्य भर के जिला अध्यक्षों की रायशुमारी से प्रदेश संयोजक गोवर्धन ख्यालिया ,रण सिंह चौधरी, नवीन शर्मा, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष भूदेव धाकड़ ,मुख्य महामंत्री मदन लाल बुनकर ,एवं जयपुर जिला अध्यक्ष अनेश सैनी सहित विभिन्न प्रदेश पदाधिकारियों ने आंदोलन की चरणबद्ध रणनीति तय करते हुए अन्य नर्सेज संगठनों से भी सहयोग मांगते हुए आंदोलन शुरू करने का निर्णय किया गया है। 20 फरवरी को मशाल जलूस के बाद नर्सेज आंदोलन के आगामी चरणों की घोषणा की जाएगी।
तहलका डॉट न्यूज