September 25, 2024

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

ईमानदारी आज भी जिंदा है, इसका उदाहरण आज एक बार फिर देखने को मिला। कस्बे के आजाद चौक निवासी कैलाश सैन बैंक के काम से जा रहे थे। इसी दौरान पूरानी नगर पालिका के पास एक पर्स पड़ा मिला। जिसमें दस्तावेज व नगदी थी। दस्तावेज के आधार पर पर्स के मालिक की जानकारी मिली। जिसकी पहचान आकाश पुत्र हरदयाल सिंह निवासी वार्ड नम्बर 35 मौहल्ला बुचाहेड़ा के रूप में हुई।

जिसे मोबाइल के द्वारा सूचना देने पर उसने आजाद चौक स्थित कचहरी परिसर में पहुँचकर कैलाश सैन से पर्स पाकर खुशी जाहिर की।

आकाश को पर्स लौटाकर कैलाश सैन ने एक बार फिर से ईमानदारी का परिचय दिया। पर्स लौटने पर आकाश ने कैलाश को धन्यवाद दिया। पर्स मिलने पर आकाश की खुशी का ठिकाना नहीं था, क्योकी पर्स के अंदर नकदी से ज्यादा जरूरी दस्तावेज थे।