November 24, 2024
dsfd

23-25 ​​जनवरी के बीच हो सकती है बारिश

जयपुर: राजस्थान में हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी के बीच बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है.वेदर अनुमान के मुताबिक अगले हफ्ते बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. केंद्रीय मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को राजस्थान सहित उत्तर व मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी मावठ होने की संभावना जताई हैहै.

राज्य के कई हिस्सों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 23-24 जनवरी को उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश के साथ अच्छी बर्फबारी होगी. इसका असर मैदानी राज्यों राजस्थान, पंजाब, हरियाणा (Haryana) , दिल्ली, उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में भी देखने को मिलेगा. 26 जनवरी से उत्तर भारत में मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा.

इससे पहले रिकॉर्ड तोड़ सर्दी से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. सरसों, चना, जौ और अन्य सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर पाला पडऩे की भी सूचना मिली है. किसानों ने भी पाले से फसलों के खराबे की बात कही है.