कोटपूतली:(मनोज पंडित)
युवा रेवॉल्युशन के अध्यक्ष एड.मनोज चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर पालावृष्टि के कारण किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की। चौधरी ने पत्र में लिखा कि कोटपूतली के आसपास के क्षेत्र में अनेक गांवों में पालावृष्टि के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई हैं।
ग्राम पेजुका, बसई, जाहीदपुरा, नांगड़ीवास, भालोजी, दादूका, नांगल पंडितपुरा आदि गांवों के किसान सिर्फ खेती बाड़ी पर निर्भर हैं, उन्होंने सरकार से से पीडि़त किसानों के नुकसान की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करवाकर शीघ्र राहत प्रदान किये जाने की मांग की।
वहीं निकटवर्ती ग्राम पेजुका के किसानों ने युवा रेवॉल्युशन अध्यक्ष एड. मनोज चौधरी के नेतृत्व में एकत्रित होकर किसानों की खराब हुई फसल से स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाते हुए उचित मुआवजे की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।