September 22, 2024

बिजयनगर- (अनिल सेन) उपखंड अधिकारी श्रीमती संजू मीणा की अध्यक्षता में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता को लेकर बैठक का आयोजन नगर पालिका सभा भवन में किया गया।

26 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के संबंध में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन हेतु एवं प्रचार प्रसार व खेल कार्यक्रम, भोजन पानी की व्यवस्था, खेल मैदान का चयन व विभिन्न तैयारियों के संबंध में उपखंड अधिकारी श्रीमती संजू मीणा द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।

श्रीमती मीणा द्वारा राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री शिव कुमार दुबे को विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापको के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीयन करवाने हेतु निर्देशित किया गया व नगर पालिका बिजयनगर के 1 से 35 वार्डो में कम रजिस्ट्रेशन करने वाले वार्डो पर फोकस किये जाने के निर्देश प्रदान किये।

अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत द्वारा प्रतियोगिता की संपूर्ण व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया गया।

मीटिंग में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री शिव कुमार दुबे, अधिशासी अधिकारी श्री विकास कुमावत, चिकित्सा अधिकारी संदीप जी अग्रवाल, कनिष्ठ अभियंता श्री रामकरण जी शर्मा प्रधानाचार्य श्री ललित जी त्रिपाठी एवं नरेंद्र कुमार जी सांखला आदि उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज़