September 22, 2024

जयपुर-लंबे समय से संघर्ष कर रही संयुक्त विकास समिति वैशाली मार्ग पश्चिम के प्रयासों से और स्थानीय लोगों के लंबे संघर्ष के बाद कनकपुरा गांव में बाधित 100 फिट सेक्टर रोड की समस्या को जेडीए आयुक्त रवि जैन, उपायुक्त जॉन 7 रामरतन शर्मा द्वारा आमजन से जुड़ी इस समस्या का निदान करते हुए मिसिंग लिंक रोड जोड़ो अभियान के तहत कनकपुरा ग्राम वासियों को जमीन अवाप्ति के नोटिस कल दिए गए हैं। तहलका डॉट न्यूज़ लगातार कॉलोनी वासियों की आवाज उठा रहा था और उनके संघर्ष में लगातार साथ दे रहा था इस कार्य में सफलता मिलने पर कॉलोनी वासियों और संघर्ष समिति ने तहलका डॉट न्यूज़ को बधाई दी। कॉलोनी वासियों ने बताया कि रोड चौड़ी होने से क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी कई हजारों लोग इस रोड के बाधित होने से बहुत परेशान थे तथा कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर अपने गंतव्य तक पहुंच पा रहे थे। आए दिन लगने वाले जाम से सभी लोग परेशान थे कनकपुरा गांव के किसानों ने भी जेडीए आयुक्त रवि जैन एवं उपायुक्त राम रतन शर्मा का आभार प्रकट किया है। लगभग सभी किसान जेडीए के इस निर्णय से बहुत खुश है सभी कॉलोनी वासियों ग्राम वासियों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई एवं जेडीए और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।