जयपुर: आज जयपुर शहर का 291 वां स्थापना दिवस है। गुलाबी नगर के रूप में मशहूर यह शहर अपने इतिहास और वास्तुकला का एक बेजोड़ संगम लिए हुए है। इस शहर की स्थापना 1727 में महाराजा सवाई जयसिंह द्वितिय ने की थी। तीन ओर अरावली पर्वतमाला से घिरा यह शहर अपने आंचल में खूबसूरती की एक बड़ी और गहरी चादर ओढ़े हुए है। सड़क के किनारे पर बनी गुलाबी रंग की इमारते अपनी सुंदरता का बखान करती हुई नजर आती हैं। लेकिन इसके अलावा भी काफी सारी ऐसी बाते हैं जो इस शहर को दुनिया के बाकी शहरों से अलग करती हैं। कौन सी हैं वह बातें, आइए जानते हैं ऐसे 5 तथ्य जो जयपुर शहर को विश्व के बाकी शहरों से अलग शहर का दर्जा देते हैं।