विजय नगर-(अनिल सेन) संजीवनी महाविद्यालय मे छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं के संबंध में एबीवीपी के छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में *5 सूत्रीय* मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया जिनमें 1. पीने योग्य पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने2. शौचालय की समुचित साफ-सफाई करवाने3. सभी कक्षाओं मे पंखों व दरवाजे लगवाने व उनकी मरम्मत करवाने4. पार्किंग की समुचित व्यवस्था हेतु5. लाइब्रेरी में पुस्तकों की व्यवस्था करवाने के संबंध मे ज्ञापन देने वालों में एबीवीपी के छात्र संघ उपाध्यक्ष उज्जवल राठौड़, छात्र संघ महासचिव ललित मेवाड़ा, एबीवीपी के पूर्व इकाई अध्यक्ष जसराज चौधरी, सुनील माली, दिनेश माली, अशरफ, जयसिंह, वसीम, यश,अबु,जानी, आदिल व छात्राओं में सोनिया साहू, अंजू साहू, सुमन साहू, सरस्वती साहू, संगीता चौधरी, शिमला एवं अन्य कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारी द्वारा प्राचार्य रोहिताश जी कुमावत को 7 दिवस का समय दिया गया और चेतावनी दी गई कि यदि 7 दिवस के भीतर छात्रों की मांगों को नहीं माना गया तो सभी छात्रसंघ पदाधिकारी, एबीवीपी के कार्यकर्ता, व महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रबंध समिति की होगी ।
तहलका डॉट न्यूज