विजयनगर-(अनिल सेन) लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक द्वारा विजय नगर के इतिहास में पहली बार काईट फेस्टिवल 15 जनवरी 2023 को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक राजकीय नारायण खेल मैदान इंदिरा मंच विजय नगर में मनाने जा रहा है और इस फेस्टिवल की खास बात यह रहेगी कि इस फेस्टिवल में विजय नगर वासियों और आसपास के सभी क्षेत्र वासियों के लिए नि:शुल्क पतंग और डोरी मांजा दिया जाएगा! काईड फैस्टीवल के पोस्टर का विमोचन अनिल संचेती व आशीष सांड ने किया। कार्यक्रम मे लायंस क्लब क्लासिक के अध्यक्ष ने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन क्लब द्वारा मकर सक्रांति पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए कराया जा रहा है इस फेस्टिवल में लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा एक प्रतियोगित का की आयोजन रखा है |
इस प्रतियोगिता महिला और पुरुष तीन अलग-अलग आयु वर्ग के ग्रुप में बनाये गये है उसमें प्रथम वर्ग 10-18 वर्ष द्वितीय वर्ग 18-45 व तृतीय वर्ग 45 वर्ष से अधिक आयु वालो के लिए बनाया गया है ।इसमें बेस्ट पतंगबाज को प्रत्यक ग्रुप में 3 -3अवार्ड दिए जायेंगे।इस कार्यक्रम के संयोजक मुकेश तायल ,संजय महावार,अभिषेक रांका संदीप चौरडिया को बनाया गया है पतंग हमें हमारा बचपन याद दिलाता है पतंग एक आसमान में उड़ने वाला कागज का टुकड़ा ही नही। यह वह है जो जिन्दगी जीने का ढंग सिखाती है। पतंग अपने सतरंगी रंगो से जीवन के सम्पूर्ण रंग बताती है लायंस क्लब अध्यक्ष आशीष सांड नगर वासियों और आसपास के क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि आप 15 तारीख को दोपहर 2:00 से 4:00 तक इंदिरा मंच अपने बच्चों के साथ पधारे और पतंग महोत्सव का लाभ उठावे! इस मौके पर क्लब अध्यक्ष आशीष सांड,अनिल संचेती, सचीव ज्ञानचन्द प्रजापत अभिषेक रांका सतीक्ष ओज्ञा अमित सांड ,अमित बडोला,जॉर्ज,गणेश गुजर,पवन जांगिड़ आदि उपस्थित थे।
तहलका डॉट न्यूज