भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज (07 जनवरी) राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
श्रीलंकाई टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार रात पुणे के मैदान पर भारतीय टीम को 16 रन से हराया.जबकि सीरीज के पहले टी20 में भारत ने 2 रन से जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है.अब बारी है तीसरे टी20 मैच की जो कि एक रोमांचक फाइनल के रूप में फैंस के सामने होगा.एशिया कप चैंपियंस श्रीलंकाई टीम अंतिम टी20 में भी भारत को कड़ी टक्कर देने उतरेगी.
दूसरे टी20 मैच में युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार की प्रमुख वजहों में से एक रहा. चोट से उबरकर टीम में लौटे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में पांच नो-बॉल डाली. ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या को स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ा. हां उमरान मलिक ने जरूर प्रभावित किया है. वैसे महज एक मैच में खराब प्रदर्शन की गाज युवाओं पर नहीं गिरेगी क्योंकि उन्हें अनुभव की जरूरत है.
यदि बदलाव होगा भी तो वह बॉलिंग डिपार्टमेंट में, जहां अर्शदीप सिंह की जगह हर्षल पटेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.