September 27, 2024

जयपुर- झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने सिरसी रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीनावाला से पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में सीवरेज लाइन के कार्य का शुभारंभ किया। ज्ञातव्य है कि गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों द्वारा पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में सड़क, सीवर लाइन एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण कंवर का बास में आयोजित सभा में किया गया था जिसका शुभारंभ विधिवत रूप से मीनावाला में किया गया है। जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता ने भागीदारी की! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक शर्मा , वैशाली नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष बाबूलाल खरेटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामगोपाल कटारिया, कृषि मंत्री के ओएसडी जयकुमार जैन , पार्षद विजेंद्र सैनी सहित मोहित जैन , कृष्ण यादव , उत्तम यादव , अमर मंडावरा, डा. प्रहलाद रघु, रामनिवास मीणा, रामनिवास शर्मा, एडवोकट घनश्याम सिंह, चिरंजीलाल गुप्ता, सिराज अहमद खान, लालचंद चौधरी , बाबूलाल चौधरी, महादेव मेहता , राजू यादव, लालचंद यादव, नेहा माथुर, राजेंद्र माथुर, देवीलाल कांसोटिया, राजू सैनी, रामकुमार सिंह, रतन चोपड़ा, मनोज सिंह चौहान , कानाराम भाकर, रामेश्वर नेटवाल रमेश चोपड़ा उमराव यादव बाबू चोपड़ा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे!इस अवसर पर आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक शर्मा ने मंत्री कटारिया द्वारा पिछले 4 साल में कराए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी और कहा कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं जो पिछले 50 सालों में नहीं हुए!कांग्रेस नेता रामगोपाल कटारिया ने कहा कि क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है , सबका साथ सबका विकास के ध्येय को लेकर मंत्री लालचंद कटारिया निरंतर कार्य कर रहे हैं!पृथ्वीराज नगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह ने कहा कि पिछले 5 सालों से लगातार संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं की मंत्री कटारिया की बदौलत जीत हुई है और आज पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में बीसलपुर का पानी और सीवर लाइन की सुविधा उपलब्ध हुई है!इस मौके पर पृथ्वीराज नगर के आंदोलन में साथ रहे कार्यकर्ताओं का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया!क्षेत्र की जनता ने ढोल ताशे बजाकर और आतिशबाजी कर लालचंद कटारिया जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया और मंत्री कटारिया को आशीर्वाद दिया!