जयपुर-अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की एकीकृत के बैनर तले भरतपुर, कोटा ,बीकानेर संभाग के बाद आज अजमेर भीलवाड़ा में , ठेका संविदा निविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर के धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गयामहासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह संरक्षक सियाराम शर्मा व उपाध्यक्ष लैब टेक्नीशियन प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महासंघ प्रवक्ता पुरुषोत्तम कुंभज प्रबोधक महामंत्री विकास शर्मा उपस्थित रहेमहासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के 4 सालों में संविदा निविदा व नियमित कर्मचारियों को लेकर के किसी मांग पर विचार नहीं हुआ चयनित वेतनमान 7-14-21-28 भी शीघ्र पूरी होसंरक्षक सियाराम शर्मा ने कड़े शब्दों में कर्मचारी विरोधी सरकार की कार्यशैली की भर्त्सना की
महासंघ प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहां की सरकार में कर्मचारियों को लेकर के माहौल इस तरह का बनाया जा रहा है जैसे की मांग पूरी हुई है जबकि हकीकत इसके विपरीत है आज तक एक भी मांग पूरी नहीं हुई , लगातार तीन महीने से सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन दे रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगीवरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व महासंघ प्रवक्ता पुरषोत्तम कुंभज ने कहा सरकार में विसंगति समितियों के गठन से लेकर के आचार संहिता तक कमेटियों का कार्यकाल बढ़ाना कर्मचारियों के साथ एक छलावा है महा जनवरी में प्रदेश के समस्त कर्मचारी जयपुर के लिए कूच करेंगे।प्रबोधक संघ महामंत्री विकास शर्मा सैकड़ों मासन पदाधिकारियों ने महासंघ को संबोधित किया अजमेर जिला महासंघ संयोजक शक्ति सिंह गॉड ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया और कलेक्ट्री सर्किल तक रैली निकालकर 15 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा |
तहलका डॉट न्यूज