September 28, 2024

कोटपुतली-(संजय जोशी)स्थानीय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा व जाँच योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, चिरंजीवी योजना ई-केवाईसी, कोविड टीकाकरण, एनिमिया मुक्त कार्यक्रम, डॉट्स कार्यक्रम समेत पीसीटीएस की समीक्षा की गई। बीसीएमओ डॉ. बिजय यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत आमजन को 10 लाख रूपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष के स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने योजना की सही व सम्पूर्ण जानकारी आमजन को मिलें इसके लिये योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजना से वंचित लोगों के पंजीकरण करवाने के निर्देश भी दिये। साथ ही प्रत्येक कार्मिक को चिरंजीवी योजना में जोडऩे हेतु प्रतिदिन 02 लाभार्थियों का लक्ष्य दिया गया।

साथ ही शत् प्रतिशत ई-केवाईसी करने, राजश्री योजना की द्वितीय किश्त का भुगतान शत् प्रतिशत करने हेतु भी निर्देशित किया गया। डॉ. यादव ने कोविड टीकाकरण के तहत द्वितीय व बुस्टर डोज से वंचित लाभार्थियों को प्रेरित कर शीघ्र टीकाकृत करने के निर्देश भी दिये। जिला स्तर से आये शैलेंद्र चौहान व हनुमान गुर्जर ने एचआईवी एड्स की जानकारी प्रदान की। बैठक में अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया। इस दौरान ब्लॉक कार्यालय से रामनिवास यादव, विष्णु मीणा, राजवीर गुर्जर, प्र्रेमप्रकाश सैनी, महेन्द्र कुमार स्वामी समेत सभी सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, सीएचओ, डीईओ आदि मौजूद रहे।