September 27, 2024

कोटपुतली-(संजय जोशी) नारेहडा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आदर्श ग्राम विकास समिति नारेहड़ा के द्वारा आयोजित शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में युवाओं के साथ साथ महिला पूनम जांगिड़ और बालिका सपना सैनी ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। शिविर में स्थानीय भामाशाहो का विशेष सहयोग रहा। साथ ही आदर्श ग्राम विकास समिति के सदस्यों ने पूरा सहयोग कर रक्तदान शिविर को सफल बनाया। समिति के संयोजक संजय सिंह नारेहडा व समिति के मीडिया प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि जीवनदाता ब्लड बैंक कोटपुतली की टीम के द्वारा 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

सीएचसी प्रभारी जयभगवान यादव ने रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा रक्तदान महादान होता है रक्त के लिए कोई व्यक्ति परेशान और दुखी ना हो उसी को ध्यान में रखकर सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। समिति की तरफ से रक्त दाताओं का प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।रक्तदान शिविर के पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा जीवन दाता ब्लड बैंक के कर्मचारियों व राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों का दुपट्टा उढाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यकारिणी के सदस्य विजय कुमार शर्मा, संजय जोशी, अजय बडगूजर, गुड्डू, बलवंत सिंह, योगेश, तेजपाल सिंह, सुरजन मीणा, रमाकांत मीणा, राधेश्याम आर्य पवन सिंह मंत्री, गौरव शर्मा, गोपाल बागोरिया आदि उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज