कोटपूतली-(संजय जोशी)स्वयंसेवी संस्था आओ साथ चलें की ओर से शुक्रवार को 55 महिलाओं का जत्था तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया। समाजसेवी बिहारी लाल मित्तल ने कस्बे के गोकुल टॉवर से तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले तीर्थ यात्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मित्तल ने कहा कि आप सब लोगों की मेहनत और प्रयासों से आओ साथ चलें संस्था के अनेक समाज सेवा प्रकल्प कार्य चल रहे हैं। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विष्णु मित्तल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश व समाज सेवा की दिशा में अद्भुत कार्य किए जा रहे हैं। उनकी प्रेरणा से ही संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अनेक सेवा प्रकल्प कार्य किए जा रहे हैं। डॉ. मित्तल ने बताया कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन के लिए नि:शुल्क तीर्थ यात्रा की शुक्रवार को 5 वीं बस रवाना की गई तथा यात्रियों के लिए रहने, खाने का इंतजाम भी नि:शुल्क रहेगा। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद मित्तल ने बताया कि जत्थे में कोटपूतली की 55 महिला तीर्थयात्री शामिल है, जो दर्शन करके शनिवार देर शाम तक लौटेगीं। तीर्थ यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए डॉ. मित्तल का आभार जताया। इसके बाद संस्था द्वारा पिछले 3 सालों से शाहपुरा तिराहे पर हजारों बंदरों को प्रतिदिन खिलाई जा रही सौ किलो आटे की पूड़ी प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर आनंद मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, अशोक अवाना, मुकेश सेन, दीपक जांगिड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तहलका डॉट न्यूज